W3school क्या है हिंदी, w3school kaun kaun si language sikhata hai, w3school कोडिंग वेबसाइट
🤗Hello friends🤗
W3school ,W3school क्या है हिंदी, w3school kaun kaun si language sikhata hai, w3school कोडिंग वेबसाइट
अगर आप एक coder है या coding सीख रहे हैं तो आपने जरूर ही w3school वेबसाइट का नाम सुना होगा ,यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आप coding सीख सकते हो बहुत ही आसान सी भाषा में इसमें हर प्रकार की coding language सीखने को मिल जाएंगे, यहां तक की HTML, CSS भी मिल जाएंगे,
तो आज हम जानेंगे w3school क्या है इसे किसने बनाया है और कब बनाया है।
W3school क्या है?
W3school एक Online प्लेटफॉर्म में जहां पर आप free में programming language सीख सकते हो । जो कोई भी student कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से संबंध रखने वाला है या जिनका profession programmer बनना है । या जो कंप्यूटर लैंग्वेज सीखना चाहते हैं उन्हें यह वेबसाइट काफी अच्छे से और सरल माध्यम से प्रोग्रामिंग सिखाती है।
यहां दुनिया के सभी programmer की सबसे पॉपुलर वेबसाइट है । अगर आप किसी से प्रोग्रामिंग सीखने की सलाह लेते हो तो आपको ज्यादातर लोग w3school के बारे में ही बोलेंगे।
W3school का मतलब क्या होता है?
आपको अब बताते हैं कि w3school क्या का मतलब क्या हैं और इसका नाम w3school कैसे रखा गया है।
W – world
W – wide
W – web
School – the programing school
तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि इस वेबसाइट का नाम w3school क्यों रखा गया है।
W3school पर उपलब्ध free programming course
तो चलिए अब बात करते हैं कि w3school पर कौन-कौन से course available है ,
यहां पर आपको ज्यादातर programming course ऐसे मिलते हैं जो web development से ज्यादा संबंध रखते हैं और कुछ programming language मिल जाती है Android software and applications बनाने में help करते हैं।
नीचे दी गई सभी programming language आपको w3school पर free में मिल जाती है।
- HTML
- CSS
- SVG
- JAVA
- JavaScript
- C
- C ++
- Python
- Kortlin
- R
- net
और भी बहुत सी programming language आपको मिल जाएंगे
W3school पर (AI) artificial intelligence से जुड़े course भी उपलब्ध है। artificial intelligence आज के युग में सबसे ज्यादा score वाली field मानी जा रही हैं।
अगर आप भी भविष्य में artificial intelligence का course करना चाहते हैं , तो इच्छा रखते हैं तो आप w3school पर artificial intelligence से संबंधित कोर्स पूरा कर सकते हैं जो आपको भविष्य में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला
W3school के features
चलिए बात करते हैं कि यह website इतनी popular क्यों है और सभी लोग इसे अपने पसंदीदा website के रूप में क्यों कहते है।
इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें बहुत से features है और कई सारी विशेषताएं हैं तो अब हम इनके features के बारे में आप आप को जानकारी देते हैं।
1. Besic codind
जब भी आप w3school पर coding सीखते हैं तो यहां पर आपको basic से शुरुआत कराई जाती है और फिर advance तक ले जाया जाता है जिसको कोडिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता तब भी वह लोग basic coding से शुरू कर के coding मे master बन सकते है।
यहां पर आप सभी programmer language के course basic से advance तक इतनी अच्छी तरह Explain किया जाता है कि आप हर एक programming language को cuntent से सीख सकते हैं।
2. Practical के लिए एडिटर
W3 school के पास अपना खुद का एडिटर और compiler है तो आप कोई सा भी code का exampal बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर कोडिंग करते हैं तो वहां पर आपको compiler इंस्टॉल करना पड़ता है लेकिन आपको w3school में खुद का ही compiler मिलता है । इसमें आपको किसी भी प्रकार से compiler इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती।
3. Example के साथ कोडिंग
कोडिंग सीखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आपको प्रैक्टिकल नॉलेज की जरूरत होती है जो w3school.com पर बहुत ही अच्छी तरह से available है अगर आप एक है beginners हैं आपको Example के साथ कोडिंग सिखाई जाती है।
यहां पर एक सबसे बड़ा यह फायदा है कि आपको ज्यादा theory knowledge नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है जिससे कोडिंग सीखने में बहुत आसानी होती हैं
4. ऑनलाइन टेस्ट
W3school की खास बात यह है कि आपको जब भी ऑनलाइन टेस्ट देने की आवश्यकता हो या देने की इच्छा हो आप कभी भी 24×7 टेस्ट दे सकते हैं । W3school पर आप अपना कोडिंग नॉलेज बड़ी आसानी से टेस्ट कर सकते हैं।
5. फ्री में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
W3school पर आपको कोई सी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अगर देखनी है तो उसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता इसका मतलब है कि यह एकदम फ्री है आपको यहां पर कोडिंग बिल्कुल ही फ्री में sikhai जाएगी बेसिक से लेकर एडवांस तक आप कोडिंग सीख सकते हो अगर आप यही कोर्स बाहर सीखने जाओगे तो आपके बहुत सारे पैसे खर्च होंगे परंतु w3school पर आप यह सब कुछ फ्री में सीख सकते हो और वह भी बड़े ही आसान शब्दों में एग्जांपल के साथ।
6. Free website template
जो भी डेवलपर्स अपनी वेबसाइट की डिजाइन के लिए जो template यूज़ करते हैं इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं परंतु w3school पर आपको HTML में
फ्री में मिल जाएगा।
7.सर्टिफिकेट
अगर आप मात्र कोडिंग सीखने के लिए ही w3school का उपयोग करते हो तो आपको यह सब फ्री में मिल जाएगा परंतु यदि आप इसका सर्टिफिकेट भी लेना चाहते हो तो आपको बहुत ही कम पैसों में सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
“आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे धन्यवाद”